शेरो शायरी /दर्द भरी शायरी
अर्ज किया है
क्या सच में बिजी हो तुम इतने
या कहीं दिल और लगाए बैठे हो.
यह इश्क की मिठाई बांट दी सब में
सच में बहुत पक्की डोर है तेरी बेवफाई की
सुना है रकीब की पतंग काट दी तूने
जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको
नजर ना आए तो तलाश में रहना उसके
अगर दिख जाए कही तो पलट कर ना देखना उसे
मर गया उसका चाहने वाला
उसके गलियों में ऐलान कर देना