रविवार, 14 जून 2020

बेवफाई हिंदी शायरी/दर्द भरी शायरी/हार्ट टचिंग शायरी/दिल को छू जाने वाली शायरी/ रुला देने वाली शायरी


1) मेरा जनाजा उठ रहा था वो दूर खड़ी मुस्कराने लगी
उस बेवफ़ा को देखो दोस्तों पूछ रही 
और कितना दे र लगेगा दफनाने में
2)तेरा वादा था हर वादे के पीछे तू मिलेगा हर गली हर दरवाज़े के पीछे 
    एक तू ही नहीं था मेरे जनाजे के पीछे
     मेरा वादा था हर वादे के पीछे
मै मिलूंगा हर गली हर दरवाज़े के पीछे 
  एक तूने ही मुड़कर नहीं देखा एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे////
3) मैं मर जाऊं तू मेरे मरने का ग़म ना करना 
     लौट कर मैं आ ना सकूंगा मेरा इंतजार ना करना!!!
4)    दर्द इतना था कि बता ना सका 
    आंसू थे आंखों में पर गिरा ना सका
चला गया वो सख्स मेरे जिंदगी से हमेशा के लिए 
मगर......
 मैं अपने दिल की बात उसे बता ना सका!!
5)अगर खता है तो खता साबित कर।
     जो हूं मैं बुरा तू बुरा साबित कर।
      चल माना मै हूं बेवफ़ा तू,,,,अपनी वफा साबित कर।।।।।

Hindi shayari/ love shayari/heart touching shayari/bewafai ki shayari/

शेरो शायरी /दर्द भरी शायरी अर्ज किया है 1 !!  बड़े दिन से हमें भुलाए बैठे हो ....        क्या सच में बिजी हो तुम इतने           ...